हापुड़, जनवरी 29 -- कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन लगातार बिगड़ता जा रहा है। मंगलवार को यहां अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 6.34 घंटे देरी से पहुंची। इसके अलावा भी आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची। इस दौरान यात्रियों को ठंड में परेशानी का सामना करना पड़ा। भुज से बरेली जंक्शन जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस 53 मिनट,सहरसा जंक्शन से अमृतसर जाने वाली अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 8 घंटे, जैसलमेर से काठगोदाम जाने वाली रानवीखेत एक्सप्रेस 25 मिनट, जैसलमेर से रामनगर जाने वाली काॅर्बेट पार्क लिंक एक्सप्रेस 25 मिनट, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 4.30 घंटे, फाफा मऊ से दिल्ली जाने वाली कुंभ स्पेशल 3.22 घंटे, खुर्जा से मेरठ जाने वाली खुर्जा मेरठ पैसेंजर 24 मिनट, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्...