रांची, दिसम्बर 9 -- खूंटी, संवाददाता। शहर के अमृतपुर में किराए के मकान में रहने वाली आठवीं की छात्रा फुलमनी नाग ने मंगलवार को दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका मूल रूप से अड़की प्रखंड के इचाकुटी बीरबांकी निवासी थी और खूंटी के एक सरकारी स्कूल में पढ़ती थी। परिजनों के अनुसार वह पिछले कई दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी और उदास रहती थी। दोपहर में भाई-बहन के स्कूल से लौटने पर दरवाजा बंद मिला। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोलने पर फुलमनी को फंदे से लटका पाया गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...