बोकारो, जुलाई 18 -- चंदनकियारी। चंदनकियारी प्रखंड लंका गांव में भाकपा (माले) ने कॉ अमूल्य रतन महतो की छठी पुण्यतिथि मनाई। ब्रांच कमेटी व ग्रामीणों ने जुलूस निकाल कर याद किया। नेताओं ने कॉ अमूल्य रतन महतो की स्मृति बेदी पर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कॉ अमूल्य रतन महतो के विचार एवं उनकी लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में भाकपा (माले) राज्य कमेटी सदस्य दिलीप तिवारी, भाकपा (माले) राज्य कमेटी सदस्य लालमोहन रजवार, जिला कमेटी सदस्य सह इनोसा के जिला संयोजक दुलाल प्रमाणिक, जिला कमेटी सदस्य राजेश दत्ता, जिला कमेटी सदस्य सुरेश महतो, ब्रांच सचिव धनंजय रजवार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...