सहारनपुर, नवम्बर 8 -- शनिवार को राजकीय महिला महाविद्यालय कोटा में मिशन शक्ति के अंतर्गत बीए तृतीय वर्ष की छात्रा अमीषा को महाविद्यालय की एक दिन की प्राचार्या बनाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास एवं निर्णय लेने की योग्यता का विकास करना था। अमीषा ने एक दिन की प्राचार्या के रूप में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अनुशासन, स्वच्छता व छात्राओं की सुरक्षा आदि पर शिक्षकों व छात्राओं से संवाद भी किया। अमीषा ने कहा कि यह उनके जीवन का एक प्रेरणादायक अवसर रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ पूनम यादव ने कहा कि मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में आत्मनिर्भरता व नेतृत्व की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...