उत्तरकाशी, मई 19 -- नौगांव। सोमवार को दौलत राम रंवाल्टा सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र संसद का चयन हुआ। विद्यालय में न्यायाधीश अमीषा रावत, प्रधानमंत्री आयुषी परमार, सेनापति हिमानी राणा, प्रमुख बंदना, अनुशासन प्रमुख कशिश रावत, सूचना प्रमुख तनवी व सूचना प्रमुख दिव्या परमार को बनाया गया। सभी चयनित सदस्यों को प्रधानाचार्य नवीन उनियाल ने पद और गोपनीयता की शपद दिलाई। इस अवसर पर आचार्य हसील प्रसाद, नेहा बर्तवाल, आदेश डिमरी, सुखदेव गैरोला, जगदीप सिंह, सचिन कुमार, रोहित चौहान, कुलवंती, सुप्रिया व विमला देवी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...