प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 16 -- कुंडा, संवाददाता। अमीर मेमोरियल सीनियर सेकेंड्री स्कूल कुंडा ने इस बार सीबीएसई के मेधावियों को प्रबंधक शकील अहमद, प्रधानाचार्य प्रमिला त्रिपाठी ने सम्मानित किया। कक्षा 12 की 97 प्रतिशत अंक लाने वाली रिद्धिमा गुप्ता, 92 प्रतिशत शौर्य अग्रहरि, 88 प्रतिशत राज नंदिनी, आयुष पांडेय, 87 प्रतिशत मो. दानिश, 86 प्रतिशत गौरव श्रीवास्तव, 85 प्रतिशत अब्दुल रज्जाक तथा हाईस्कूल के 95 प्रतिशत अंक लाने वाले नवील अकमल, 91 प्रतिशत सार्थक केसरवानी, सोबिया फात्मा, 90 प्रतिशत राजकीन सिददीकी, 85 प्रतिशत अब्बास रहमती, शिवा यादव, शालिनी यादव को प्रशस्ति पत्र से नवाजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...