बरेली, सितम्बर 19 -- कुर्की का आदेश तामील कराने गांव पहुंचे था अमीन, दस्तावेज फाड़कर फेंके दंपति और बेटियों के खिलाफ थाना बिथरी में मुकदमा दर्ज बरेली, मुख्य संवाददाता। पारिवारिक न्यायालय के कुर्की आदेश को तामील कराने पहुंचे संग्रह अमीन पर बकायेदार ने परिवार के साथ हमला कर दिया। मारपीट कर गला दबाकर उन्हें मरणासन्न कर दिया और दस्तावेज भी फाड़ दिए। इस मामले में थाना बिथरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। तहसील सदर के संग्रह अमीन विनीत कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि पारिवारिक न्यायालय ने मानपुर बाजार निवासी डालचन्द्र के खिलाफ 24 जुलाई को 2.21 लाख रुपये की वसूली का आदेश दिया था। यह आदेश उन्होंने आरोपी के घर चस्पा कर दिया लेकिन आरोपी ने ध्यान नहीं दिया। इस पर गुरुवार सुबह करीब 10 बजे वह कुर्की का आदेश तामील कराने गांव पहुंचे। उन्हें देखते ही डालचन...