मधुबनी, जनवरी 29 -- मधुबनी, विधि संवाददाता । नवनियुक्त अमीनो का नौ दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण बुधवार को शुरू हुआ। जिला सहकारिता कार्यालय में आयोजित प्रशिक्षण आगामी छह फरवरी तक चलेगा। प्रशिक्षण अवधि में कुल 28 कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। एक सैद्धांतिक कक्षा एवं एक जांच परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए हैं। प्रशिक्षण के लिए डीसीएलआर एवं अंचल अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। प्रशिक्षण के लिए भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर उपेंद्र ठाकुर को नोडल तथा राजस्व अधिकारी अर्चना को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। पहले दिन डीसीएलआर सदर, झंझारपुर एवं बेनीपट्टी के राजस्व एवं भूमि संबंधी प्रशासनिक नियम,चकबंदी सर्वे आदि का विस्तृत प्रशिक्षण दिया ग...