लखनऊ, नवम्बर 22 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने अमीनाबाद, चौक और आलमबाग मार्केट में अतिक्रमण हटाने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि अतिक्रमण के कारण बाजारों में ग्राहक आने से कतरा रहे हैं। इससे कारोबार चौपट हो रहा है। उन्होंने बताया कि संगठन की कोर कमेटी की रविवार को अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में बैठक होगी। इस दौरान बाजारों में अतिक्रमण, पार्किंग की समस्या, खराब स्ट्रीट लाइट सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में नगर महामंत्री राजीव शुक्ला, मोहित कपूर सहित कई पदाधिकारी शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...