समस्तीपुर, अक्टूबर 5 -- सिंघिया। बलहा सिवैया पथ स्थित दारी बांध किनारे शनिवार की दोपहर मिले अमित शर्मा उर्फ गोनू के शव के मामले में छह लोगों को आरोपित किया गया है। इस मामले में अमित की पत्नी ज्योति देवी ने रविवार को थाने में पति के हत्या का मामला दर्ज कराया है। इसमें एक ज्ञात समेत छह लोगों को आरोपित किया है। दर्ज मामले में आवेदिका ने बताया है कि गांव का ही एक व्यक्ति जो बराबर मेरे पति को अपने साथ ले जाता था। शुक्रवार की संध्या भी वो मेरे पति को घर से बुला कर अपने साथ ले गया था। रात भर पति जब घर नहीं लौटा तो सुबह मोबाईल पर फोन किया तो फोन स्विच ऑफ जा रहा था। दोपहर में पता चला कि उनका शव दारी बांध किनारे से मिला है। मेरे पति को उसी व्यक्ति ने ले जाकर अपने पांच सहयोगी के साथ मिलकर मारपीट कर हत्या कर दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष श्याम कुम...