लखीसराय, अक्टूबर 14 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। लखीसराय जिला परिष्षद मेदनीचौकी के सदस्य एवं प्रखंड व मेदनीचौकी थाना क्षेत्र तथा वंशीपुर पंचायत के अमरपुर के ओम कुमार सिंह के पुत्र अमित सागर को सूर्यगढ़ा विधानसभा 167 के लिए जन सुराज पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए टिकट मिला है। इस कारण से जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जन सुराज पार्टी में श्री सागर अभी प्रदेश सचिव के पद पर भी है। वे पहले जिला भाजपा के उपाध्यक्ष भी रहे। करीब एक साल पहले उन्होंने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। उन्हें इस पार्टी का पहले जिलाध्यक्ष भी बनाया गया था। सागर ने पार्टी से टिकट मिलने की पुष्टि करते हुए प्रशांत किशोर एवं टिकट चुनाव चयन समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया...