फरीदाबाद, नवम्बर 16 -- फरीदाबाद। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सोमवार को सूरजकुंड में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उत्तरी क्षेत्रीय परिषद में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ राज्य/ संघ राज्यक्षेत्र शामिल हैं। इस बैठक में भारत सरकार, राज्य सरकारों, और संघ राज्यक्षेत्रों के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे। यह बैठक अंतर-राज्य परिषद सचिवालय, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हरियाणा सरकार की मेज़बानी में आयोजित की जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और अन्य मुख्यमंत्रियों के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। करीब दो हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। उल्लेखनीय है कि राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 15 से 2...