बेगुसराय, जुलाई 25 -- बरौनी। भारतीय रेल यांत्रिक इंजीनियर सेवा के 1995 बैच के अधिकारी अमित शरण को पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल का नया मंडल रेल प्रबंधक नियुक्त किया गया है। उनके पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री व ऑपरेशंस मैनेजमेंट में एमबीए की योग्यता है। श्री शरण के बारे में बताया गया है कि ये रेलवे संचालन व रखरखाव का बेहतर अनुभव रखते हैं जो इन्होंने विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे में काम करते हुए प्राप्त किया है। उन्होंने अनुसंधान, डिजाइन व मानक संगठन में रहते हुए रेलवे और मेट्रो रेल प्रणालियों के विभिन्न रोलिंग स्टॉक के डिजाइन सत्यापन और क्षेत्र परीक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...