बरेली, जून 15 -- मीरगंज, बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ इंडिया,भारतीय शिक्षा मंडल गोरक्ष प्रांत एवं मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह गत 11 जून को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में हुआ। कार्यक्रम सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे ने बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ इंडिया के संस्थापक डॉ. राजेश की मौजूदगी में मीरगंज के शिक्षक अमित कुमार को काशी हिंदी विद्यापीठ के विद्या वाचस्पति सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम में बरेली की सारिका सक्सेना,भारत भूषण सक्सेना, डा.अल्पना गुप्ता,निधि सक्सेना,दुर्गा प्रसाद,रश्मि तोमर,रुचि पाण्डेय,सायमा शमीम, संगीता चौरसिया को पर्यावरण रक्षक सम्मान से सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...