नई दिल्ली, जून 21 -- पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डब्ल्यूबीसीपीसीआर) ने भाजपा नेता अमित मालवीय को एक नाबालिग लड़की की कथित तौर पर पहचान उजागर करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के पश्चिम बंगाल इकाई के सह-प्रभारी मालवीय ने हाल ही में अपने 'एक्स हैंडल पर पोस्ट किया था कि लड़की के साथ 'सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई। उन्होंने मृत नाबालिग लड़की की धुंधली तस्वीर भी साझा की और दावा किया कि राज्य में महिलाएं असुरक्षित हैं। आयोग की अध्यक्ष तूलिका दास ने लिखा कि डब्ल्यूबीसीपीसीआर ने मालवीय के उक्त पोस्ट का स्वत: संज्ञान लेते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है और तीन दिन में जवाब मांगा है। पुलिस ने दावा किया कि लड़की की मौत कथित तौर पर जहर खाने से हुई थी और उसका शव दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग स्थित उसके घर बरामद हुई थी...