रुडकी, सितम्बर 29 -- खानपुर के राजकीय डिग्री कॉलेज दल्लावाला में शिक्षक अभिभावक संघ के गठन के लिए सोमवार को अभिभावकों की बैठक बुलाई गई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आदित्य कुमार मौर्य ने बताया कि बैठक में सभी की सहमति से अमित कुमार को संघ का अध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर योगेश कुमार, कोषाध्यक्ष पर तपराज सिंह, उपमंत्री पर सोमपाल उपमंत्री को सर्व सम्मति से नामित किया गया। उधर अभिभावक बबली, कविता और गौरव कुमार को निर्विरोध संघ का सदस्य बनाया गया। कॉलेज की तरफ से मंत्री के दो पदों पर डॉ. निबेदिता प्रियदर्शनी तथा डॉ. प्रज्ञा राजवंशी को मनोनीत किया गया। चयन प्रक्रिया में डॉ. धनंजय शर्मा, डॉ. भूपेंद्र कुमार के अलावा अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...