अंबेडकर नगर, जुलाई 10 -- अम्बेडकरनगर। राजकीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में बैडमिंटन कोच का चल रहा इंतजार खत्म हो गया। यह स्टेडियम बीते कई वर्षों से अपने आधुनिक इनडोर बैडमिंटन कोर्ट के लिए जाना जाता है। खेल निदेशालय ने शारीरिक दक्षता टेस्ट के उपरान्त अमित तिवारी को बैडमिंटन कोच के रूप में नियुक्त किया गया। जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य ने बताया कि बताया कि स्टेडियम में हॉकी, हैंडबाल, तैराकी, जूडो, कुश्ती, भारोत्तोलन, फुटबॉल और एथलेटिक्स कोच पहले से मौजूद हैं जबकि बैडमिंटन कोच की कमी थी जो पूरी हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...