लखनऊ, मई 24 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ सुपर किंग्स ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन कर शनिवार को अंतर-विभागीय डिवीजनल क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट में पूरे अंक हासिल किए। किंग्स ने लखनऊ इंडियंस को दस रन से शिकस्त दी। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल खेल संघ की देखरेख में यह मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर लखनऊ सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। अमित सिंह ने 38 रन और अब्बास ने 34 रन बनाये। लखनऊ इंडियंस की ओर से अमित बिश्नोई ने दो,पवन, सर्वेश और अकिंत सचान ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में लखनऊ इंडियंस ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 175 रन ही बना सकी। राम आशीष ने 69 रन और पवन ने 61 रन की पारी खेली। लखनऊ सुपर किंग्स की ओर से सुनील, अमित सिंह और देवेश ने एक-एक विकेट लिया। प्लेयर ऑफ द मैच अमित सिंह बने।

हिंदी हिन्...