बक्सर, जुलाई 15 -- बक्सर। जिला जनसंपर्क व सूचना विभाग की जिम्मेवारी एसडीसी अमित कुमार को सौपी गई है। इससे कुछ दिन पहले ही इन्हें जिला खनन अधिकारी का भी प्रभार दिया गया था। इस तरह डीपीआरओ के रूप में इन्होंने कार्यभार संभाल लिया है। दरअसल, बीते दिनों जिले के कई अधिकारियों को राज्य सरकार ने इधर से उधर तबादला कर दिया है। जिसमें पूर्व में कार्यरत डीपीआरओ सह एसडीसी सौरभ आलोक और खनन विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे कृष्णा कुमार का यहां से तबादला हो गया था। जिसके बाद से दोनों पद की जिम्मेदारी नए एसडीसी अमित कुमार को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...