हल्द्वानी, अगस्त 20 -- हल्द्वानी। टाटा मोटर्स के अधिकृत डीलर अमित ऑटो व्हील्स ने मंगलवार को कुमाऊं में अपनी 16वीं वर्षगांठ मनाई। मैनेजिंग डायरेक्टर अमित साहनी और उनकी माता शशि साहनी ने केक काटकर जश्न मनाया। समारोह में टाटा मोटर्स ग्रुप के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर सीताराम काडी, टाटा मोटर्स पंतनगर प्लांट के एचआर हेड विष्णु दत्त, आरएम रमन गुप्ता, एरिया सर्विस मैनेजर मनीष जैसवाल ने शोरूम पर पौधारोपण भी किया गया। इस दौरान रोशनी सोसाइटी को एक टाटा स्कूल विंगर भी दान किया गया। सीईओ राकेश रतन ने बताया कि बीते 16 वर्षों में 21,000 से अधिक वाहन बेचे जा चुके हैं। इस अवसर पर लंबे समय से काम कर रहे कर्मचारियों को भी उनकी सेवा के लिए सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...