प्रयागराज, अप्रैल 27 -- कायस्थ परिवार मीरापुर की बैठक रविवार को शास्त्रीय नगर स्थित रिंकू श्रीवास्तव के निवास पर हुई। मुख्य अतिथि श्री गणपति जी सदा सहाय फाउंडेशन के अध्यक्ष अखिलेश सहाय और विशिष्ट अतिथि कवि महेन्द्र कुमार खरे ने भगवान श्री चित्रगुप्त के चित्र पर माल्यार्पण करके आरती की। इस दौरान अमिता सक्सेना को महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। रिंकू श्रीवास्तव को कायस्थ परिवार मीरापुर का महामंत्री, दीपक श्रीवास्तव और राजकुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष मनोनीत किए गए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीतला प्रसाद, नीरज श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, रंजन सक्सेना, पवन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...