नई दिल्ली, जुलाई 14 -- अमिताभ बच्चन के साथ काम करने वाले उनके जज्बे की तारीफ जरूर करते हैं। अब खुदा गवाह फिल्म में उनके को-एक्टर रहे किरण कुमार ने बताया कि उन्होंने बिग बी से क्या-क्या सीखा। किरण कुमार ने अमिताभ बच्चन की तुलना वायरस से की जो साथ काम करने वाले में एक्टिंग का इन्फेक्शन फैला देता है। किरण ने यह भी बताया कि वह अपने मन के हिसाब से ही दूसरों से बात करते हैं।ऑरा से निकलना मुश्किल किरण कुमार रेड एफएम के पॉडकास्ट में थे। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के अनुभव पर बात की। बोले, 'अमिताभ बच्चन के साथ काम करना एक वायरस के साथ काम करने जैसा है। वह इतने बढ़िया एक्टर हैं और उनके काम करने का जुनून इतना कमाल का है कि वो आपके खून में पहुंच जाता है। एक बार आप अमिताभ बच्चन के साथ काम करते हैं तो उनके ऑरा से बाहर आना मुश्किल होता है। खा...