नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने एक्स हैंडल पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन नए पोस्ट करते हैं। उनके पोस्ट फैंस को काफी दिलचस्प लगते हैं। अब अमिताभ बच्चन ने एक नया पोस्ट किया है। इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें समझ में आ गया है कि एक्स फॉलोअर्स को कैसे बढ़ाया जाए। इस पोस्ट से पहले अमिताभ ने एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने चिंता व्यक्त की थी कि उनके फॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे हैं।अमिताभ बच्चन को मिल गया नंबर बढ़ाने का तरीका अमिताभ बच्चन ने पोस्ट में लिखा- समझ में आ गया, नंबर बढ़ाने का नुस्का- कम बोलो, कम लिखो!!! इस पोस्ट से पहले 14 अप्रैल को अमिताभ बच्चन ने पोस्ट किया था- "बड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये 49M followers का नंबर बढ़ ही नहीं रहा है ।कोई उपाय हो तो बताइए !!!" T 5349 - समझ में आ गया, नंबर ब...