नई दिल्ली, मई 8 -- बच्चन परिवार बॉलीवुड के पॉपुलर फैमिली में से एक है। इस परिवार में कई स्टार्स शामिल हैं जैसे अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन। इन्हें जब भी कोई देखता है तो सबको लगता है कि ये कितने रॉयल हैं। हमेशा परफेक्टली तैयार रहते हैं, लेकिन सबके मन में यह सवाल भी रहता है कि रियल में वे कैसे हैं? अब बिग बी के दामाद कुणाल कपूर ने बताया कि रियल में बच्चन परिवार का घर कैसा है।क्या बोले कुणाल कुणाल ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कहा, 'उनका घर वैसा ही है जैसे आम लोगों का होता है सच में। वो दूसरों के घर से ज्यादा अलग नहीं है।'कुणाल का बच्चन परिवार से कनेक्शन कुणाल कपूर ने नैना बच्चन से शादी की है। नैना, अमिताभ के भाई अजीताभ बच्चन और रमोला बच्चन की बेटी हैं। अजिताभ, अमिताभ से पांच साल छोटे हैं। वह बिजनेसमैन हैं औ...