बलिया, जनवरी 10 -- चितबड़ागांव। साधु बाबा क्रिकेट क्लब वासुदेवा की ओर से स्व. अरविंद कुमार उपाध्याय की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन का मैच गोसलपुर व अमाव के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोसलपुर की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 77 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में खेलने उतरी अमाव की टीम ने चार विकेट के नुकसार पर 78 रन बनाकर मैच जीत लिया। वीरू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक व सपा जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर राजनारायण उपाध्याय, अभिषेक उपाध्याय, तरुण कुमार सिंह, हरेंद्र उपाध्याय आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...