घाटशिला, सितम्बर 16 -- पोटका,संवाददाता। प्रखंड के महामाया आश्रम मां तारा काली मंदिर हाड़ियान में मंदिर कमेटी की बैठक दिनेश कुमार गुप्ता (पिंटू) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। बैठक में पूर्व की तरह 21 सितंबर को अमावस्या तिथि पर पूजा अर्चना व 20 अक्टूबर को काली पूजा हर्षोल्लास के मनाया जाएगा। कालीपूजा के बाद आश्रम के संचालक रहे ब्रम्हलीन अशोक दास बाबाजी का पूण्यतिथि मनाने, पूजा के पूर्व मंदिर परिसर की साफ सफाई करने, काली पूजा में भक्तों के बीच प्रसाद वितरण करने सहित अन्यान्य निर्णय लिया गया। बैठक में मोतीलाल प्रधान, रंजीत प्रधान, गौरांग मोहंती, सुभाष चंद्र पुरान,रबींद्र गोप, मिहिर महापात्र,पंकज खंडायेत,अंबिका सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...