गाज़ियाबाद, सितम्बर 21 -- गाजियाबाद। पितृ पक्ष के अंतिम दिन अमावस्या के अवसर पर रविवार को हिंडन नदी के तट पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गायत्री शक्ति पीठ के तत्वाधान में माया नारायण मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित शिविर में 45 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में जिला एमएमजी अस्पताल के ब्लड़ बैंक के पदाधिकारियों ने जांच के बाद रक्तदान में सहयोग दिया। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश जेडिया, गायत्री शक्ति पीठ के गोपाल बूबना, जीटीबी के वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ धनंजय कुमार, ट्रस्ट प्रबंधक सुनील कुमार मौजूद रहे। शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सीबी सिंह, फिजिशियन डॉ रजत कुमार, अभिषेक शर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ वैशाली, डॉ हाशिम, स्त्री रोग के डॉ ज्योति, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ आरजू वर्मा, फिजियोथैरिपी के डॉ आसिफ ने के अलावा डॉ कुश, डॉ हरि ओ...