भागलपुर, नवम्बर 20 -- अमावस्या पर बुधवार को गंगा स्नान करने की श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाट पर लगती रही। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर अजगैवीनाथ मंदिर में पूजन कर परिवार की सुख, समृद्धि की कामना की। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से नगर के मुख्य मार्ग से गंगाघाट तक पहुंचने वाले मार्गों पर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पंडितों ने बताया कि अगहन अमावस्या के दिन पवित्र गंगा में स्नान कर अन्न, वस्त्र, तिल, उड़द दान करना शुभ होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...