बिजनौर, अप्रैल 28 -- बैशाख अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने बैराज गंगा घाट पर स्नान और दान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट पर एकत्रित हुए और पवित्र जल में स्नान किया। इसके बाद उन्होंने दान-पुण्य भी किया। बैशाख अमावस्या के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन स्नान करने से पापों का नाश होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है। श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम नजर आए। गंगा घाट पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...