नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- सचेत टंडन और परंपरा हिंदी इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर्स हैं। दोनों की जोड़ी और आवाज को सभी काफी पसंद करते हैं। दोनों हाल ही में कबीर सिंह के गाने बेख्याली को लेकर हो रही कॉन्ट्रोवर्सी पर बोल रहे हैं। दोनों ने एक वीडियो जारी किया है जिस पर उन्होंने अमाल पर झूठे दावे करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अमाल मलिक को शर्म आनी चाहिए।क्या बोले परंपरा वीडियो में दोनों बोलते हैं कि हैल्लो, हम सचेत और परंपरा हैं और यह वीडियो इस मुद्दे पर है जो इन दिनों काफी सीरियस होता जा रहा है। यह अमाल मलिक को लेकर है।इसके बाद कहा, 'हमने कभी नहीं सोचा था कि हमें ऐसी सफाई देनी होगी, लेकिन ये हमने बनाया था। हम बेख्याली गाने को लेकर बात कर रहे हैं जिसको लेकर अमाल मलिक ने दावा किया कि वो उन्होंने बनाया है।'हमारा ओरिजनल गा...