नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 में अमाल मलिक भले ही टॉप 3 तक नहीं पहुंच पाए, लेकिन वो जब तक घर में रहे, तब तक उन्होंने घरवालों और दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। अब एक इंटरव्यू में अमाल मलिक ने उन तमाम सवालों के जवाब दिए जिनके बारे में घर अभी तक दर्शकों को नहीं पता था। अमाल मलिक ने उस मिस्ट्री गर्ल के बारे में बात की जिसका जिक्र वो अक्सर किया करते थे, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कनफेशन रूम में वो बार-बार क्यों जाया करते थे और उनके और बिग बॉस के बीच क्या बातें हुआ करती थीं।मिस्ट्री गर्ल के सवाल पर अमाल का जवाब अमाल मलिक ने पिंकविला के सात बातचीत में साफ किया कि कम से कम घर में मौजूद कोई भी लड़की वो मिस्ट्री गर्ल नहीं थी। अमाल मलिक ने कहा, "जितनी भी लड़कियां घर में थीं, वो मेरी मिस्ट्री गर्ल हनीं हैं। ...