बेगुसराय, जून 26 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की दो पंचायत क्रमशः अमारी व सांवत पंचायत में होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर अमारी पंचायत से मुखिया पद पर चार प्रत्याशी क्रमशः अख्तरी खातून, पिंकू देवी, प्रिया कुमारी व शोभारानी चुनाव मैदान हैं। इसी प्रकार सांवत पंचायत से सरपंच पद पर चार प्रत्याशी क्रमशः अंजू देवी, चांदनी प्रवीण, पार्वती देवी व सोनी प्रवीण चुनाव मैदान में हैं। पंच पद पर अमारी पंचायत के वार्ड नं. 2 से प्रीतम कुमार व मालपुर पंचायत के वार्ड नंबर-3 से सुन्दरी देवी पंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दी गईं। अब पंचायत उपचुनाव को लेकर अमारी पंचायत से चार मुखिया प्रत्याशी व सांवत पंचायत से सरपंच पद के चार प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान में जुट गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...