हरदोई, मई 14 -- हरदोई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, नगर शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा है। जनपद में संचालित अमान्य विद्यालयों को बंद कराए जाने पर उनकी सूची व शपथ पत्र भेजने को कहा है। बीएसए का कहना है कि उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है। जनपद में अमान्य विद्यालय संचालित होने की शिकायत की गई है। इसलिए अपने विकास खंडों में कितने बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित हैं, उनको संचालित करें। फिर बंद कराएं। विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य से सौ रुपये के स्टैंप पेपर पर फोटो युक्त विद्यालय बंद किए जाने का नोटेरी शपथ पत्र प्राप्त कर कार्यालय को उपलब्ध कराएं। यदि किसी विकास खंड क्षेत्र में अमान्य विद्यालय संचालन की शिकायत प्राप्त होती है और जांच में शिकायत की पुष्टि ...