बलरामपुर, नवम्बर 15 -- बलरामपुर संवाददाता। सदर विकास खंड के शंकरनगर गांव में स्थित मदरसा गुलशन रजा का जिला विद्यालय निरीक्षक ने शनिवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां अमान्य कक्षाएं संचालित पाए जाने पर डीआईओएस ने प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण तलब किया है। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 120 छात्र उपस्थित मिले। प्रधानाचार्य से मान्यता संबंधी अभिलेख मांगने पर वह मौके पर कोई भी वैध अभिलेख उपलब्ध नहीं करा पाए। इसको लेकर डीआईओएस में प्रधानाचार्य से मान्यता संबंधी अभिलेख के साथ तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। संतोष जनक जबाब न देने पर विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...