बिजनौर, मार्च 3 -- अमानगढ़ में हिमालयन भालू की आमद बढ़ रही है। हिमालयन भालू की चहलकदमी विदेशियों को अपनी ओर खींच रही है। हिमालयन भालू की अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में दस्तक से वनविभाग के अफसर भी गद्गद है। अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में इन दिनों 10 से अधिक भालू घूम रहे हैं। अमानगढ़ टाइगर रिजर्व इन दिनों विदेशियों को लुभा रहा है। अमानगढ़ में वन्य जीव देखने के लिए विदेशी अमानगढ़ आकर जंगल सफारी का आनंद ले रहे हैं। अमानगढ़ में 32 बाघ, 65 के करीब गुलदार, 115 हाथी, 10 भालू, जंगली सूकर, नीलगाय, हिरन, चीतल, किंग कोबरा, विदेशी पक्षी आदि वन्य जीव अमानगढ़ की शोभा बढ़ा रहे हैं। भारतीय ही नहीं विदेशी भी अमानगढ़ टाइगर रिजर्व पहुंचकर जंगल सफारी का आनंद ले रहे हैं। पिछले दिनों में बाघ से लेकर हाथी और भालू का कुनबा बढ़ा है। उम्मीद है कि अमानगढ़ में बाघ की संख्या में इजाफा होगा। अ...