आगरा, जून 13 -- कस्बा के शीतला माता मंदिर परिसर में चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा के समापन पर भंडारे का आयोजन हुआ। इस दौरान आसपास के सैंकडों श्रद्धालुओं ने पूड़ी, सब्जी, खीर का प्रसाद ग्रहण किया। कमेटी ने साधु-संतों को प्रसाद कराकर उन्हें दक्षिणा भेंट की। इस दौरान शीलेन्द्र सोलंकी, दिनेश शाक्य, रामवीर कश्यप, धीरज शाक्य, अभिषेक, गुड्डू, मोहित, रोहित पाल, हरिओम साहू, विरेंद्र शाक्य, मोहर सिंह, दीपक सोलंकी, सोनू गुप्ता, दिवारी लाल, मोनू गुप्ता, मोन्टी, ठाकुर दास, आशीष शाक्य, वीरू शाक्य, जय शाक्य, प्रदीप कुमार, गजेंद्र पाल, ललिता कश्यप, रोहित, संजय शाक्य, आयुष गुप्ता, अमन कश्यप, आयुष भारद्वाज, मोहित पाल, शिव जोशी, दीपक सविता, विवेक, राहुल, मनोज, राहुल यादव, संजू यादव, गौरव यादव, वीर बहादुर, संजीव माहेश्वरी, आयुष, राजवीर, राजकुमार, राजेश, आकाश,...