आगरा, नवम्बर 12 -- दिल्ली में हुई घटना के बाद से जनपद में पुलिस अलर्ट बनी हुई है। लगातार वाहनों की चेकिंग कर संदिग्धों की तलाश की जा रही है। कस्बा अमांपुर में एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सीओ सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने अपनी टीम के साथ पैदल भ्रमण किया। कस्बा के बाजारों एवं चौराहों पर भ्रमण करते हुए उन्होंने लोगों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने संदिग्ध लोगों व बाइक सवारों की तलाशी भी ली। यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 12 वाहनों के चालान किए। वाहनों के शीशों पर लगी काली फिल्म को उतरवाया। पैदल मार्च अमांपुर थाना से प्रारंभ होकर सहावर रोड, ददवारा, बारहद्वारी, सराफा बाजार, गुड़मण्डी, एटा रोड, तिराहा आदि क्षेत्रों से गुजरा। इस दौरान कस्बा इंचार्ज राजभूषण ...