दुमका, सितम्बर 27 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत पंचायत गंगवारा के बड़ीमडगांवा मैदान में शुक्रवार को दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट समापन किया गया। इस फुटबाल टूर्नामेंट में विधायक डॉ लुईस मरांडी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रही। मौके पर विधायक का आदिवासी रीति रिवाज से लोटा पानी और फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। मुखिया श्याम लाल बास्की ने विधायक को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। फाइनल मैच में अमवार टीम और रानीडीह के टीम एक दूसरे के आमने-सामने मैदान पर उतरे। अमवार के टीम ने रानीडीह के टीम को 1-0 से हराकर फाइनल में जीता। मौके पर मौजूद विधायक डॉ लुईस मरांडी ने अमवार टीम को प्रथम पुरस्कार 30000 राशि का चेक दिया। द्वितीय पुरस्कार रानीडीह के टीम को केंद्रीय समिति सदस्य शिवलाल मरांडी व प्रखंड अध्यक्ष बाबूलाल मुर्मू ने संयुक्त रूप सेRs.20...