बोकारो, नवम्बर 7 -- फुसरो/भंडारीदह, प्रतिनिधि। सीआईएसएफ, बेरमो पुलिस एवं सीसीएल सुरक्षा गार्ड ने संयुक्त रूप से छापामारी कर लगभग साढ़े तेतालीस टन अवैध कोयला बरामद करने में कामयाबी मिली है। संयुक्त रूप से की गई छापामारी अभियान के बाद कोयला चोरों में हड़कंप है। सीआईएसएफ कमाण्डेंट लक्ष्मी नारायण चौधरी को गुप्त सूचना मिली थी की अमलो रेलवे साइडिंग सहित रानीबाग में कोयला चोरो के द्वारा अवैध रूप से भारी मात्रा में कोयला भंडारण कर रखा गया है। सूचना की पुष्ट होते ही ढोरी महाप्रबंधक रंजय सिन्हा ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ साझा की। सभी ने समन्वय स्थापित कर, महाप्रबंधक व सीआईएसएफ कमांडेंट के नेतृत्व में संयुक्त रूप से छापामारी दल का गठन किया गया। संयुक्त टीम ने अमलो रेलवे साइडिंग एवं रानीबाग में छापामारी करते हुए अवैध कोयला बरामद किया गया। छापामा...