हरदोई, जनवरी 25 -- बेनीगंज। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अमर शहीद सार्जेंट कामेंद्र सिंह, भारतीय वायुसेना के बहादुर सैनिक और ग्राम जरौवा निवासी वर्तमान प्रगतिनगर हरदोई की प्रतिमा का भव्य अनावरण समारोह संपन्न हुआ। सेना के जवानों, शहीद के माता-पिता, भाई, धर्मपत्नी, सुपुत्रगण और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बेनीगंज पुलिस प्रशासन की भी मौजूदगी रही। प्रतिमा का अनावरण रविवार को ग्राम जरौवा में 7 कुमायूं रेजीमेंट की सैन्य टुकड़ी एवं हरदोई पूर्व सैनिक वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। शहीद की धर्मपत्नी सोनी सिंह तथा उनके सुपुत्र सानिध्य सिंह (10 वर्ष) और अद्वैत सिंह (6 वर्ष) ने नम आंखों से प्रतिमा का अनावरण किया और पुष्पमालाएं अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। संरक्षक कर्नल आदित्य प्रताप सिंह, 7 कुमायूं रेजीमेंट के सूबे...