पूर्णिया, अप्रैल 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले आजादी की लड़ाई में प्रथम अमर शहीद मंगल पाण्डेय का शहादत दिवस लोकमंच की ओर से मनाया गया। बनमनखी प्रखंड अधीन रघुनाथपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर लोकमंच के संस्थापक आशीष कुमार बब्बू ने भाग लिया। लोकमंच द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर अमर शहीद मंगल पांडेय को भारत रत्न देने की मांग केंद्र सरकार से की गई। लोकमंच के संस्थापक आशीष कुमार बब्बू ने कहा कि हमारे समाज के महापुरूषों ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अमर शहीद मंगल पाण्डेय के नेतृत्व में अंग्रेजों के नीति के खिलाफ 1857 में बिगुल फूंका गया। फलस्वरूप उन्हें फांसी पर लटकना पड़ा और हंसते-हंसते वे शहादत बलिदान देने का काम किया। इसी ...