गोरखपुर, अप्रैल 30 -- गोरखपुर। बन्धू सिंह स्मारक समिति की ओर से 1 मई को सुबह नौ बजे 1857 की क्रांति के महानायक अमर शहीद बन्धू सिंह की 193वीं जयंती मनाई जाएगी। समिति के सचिव अजय कुमार सिंह 'टप्पू ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अलीनगर चौक स्थित अमर शहीद की मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जयंती समारोह का आयोजन किया गया है। बताया कि कार्यक्रम में शिक्षक, व्यापारी संगठन, अधिवक्ता बन्धु, विद्यार्थी, राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संस्थाओं के लोग शहीद बन्धू सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...