पूर्णिया, फरवरी 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 103 वीं जयंती बहुजन कार्यालय गांधीनगर में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वावधान में मोर्चा के अध्यक्ष बमभोला सहनी की अध्यक्षता में मनायी गई। इस अवसर पर जिले के विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के नेताओं ने जगदेव बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के वरिष्ठ नेता प्रो. आलोक कुमार ने कहा कि जगदेव प्रसाद सामाजिक न्याय के सबसे बड़े पुरोधा थे । जिन्होंने पिछड़ों, शोषितों के अधिकार के लिए सामंतों की गोली का शिकार हो गये। जगदेव बाबू समाजवादी नेता डॉ. लोहिया के अनुयायी थे। उन्होंने शोषित समाज दल का नेतृत्व किया। इस अवसर पर माले नेता इस्लाम उद्दीन ने कहा कि जगदेव बाबू की क्रांतिकारी विचारों से ही उन्हें बिहार लेलिन उपाधि स...