अल्मोड़ा, जनवरी 30 -- अल्मोड़ा। स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले अमर शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया गया। पुलिस विभाग में हुए कार्यक्रम में एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि अमर सेनानियों की शहादत से ही आज हम आजाद हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ाई गई। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...