आगरा, अप्रैल 6 -- तीसरे रजत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को होटल अमर विलास और होटल ग्रांड मर्क्योर के बीच मुकाबला हुआ। टीसा के मैदान पर खेले गए 15-15 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए होटल ग्रैंड मर्क्योर की टीम सभी विकेट खोकर 93 रन ही बना सकी। होटल अमर विलास के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मुकुल ने 14 रन देकर 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी होटल अमर विलास की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाकर मैच जीत लिया। शानदार गेंदबाजी के लिए होटल अमर विलास के मुकुल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रणजी व आईपीएल क्रिकेटर केके उपाध्याय ने पुरस्कृत किया। आदित्य सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, अभय पालीवाल सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुने गए। मैच के अंपायर अतुल सोलंकी और दीपक कौशिक थे। इस दौरान राजीव सक्सेना, राजेश शर्मा, अमूल्य कक्कड़ आदि मौजूद रहे। ...