अमरोहा, फरवरी 26 -- वंचित समाज लोक कल्याणकारी महासमिति राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशंकर हवेलकर ने शहर के मोहल्ला कुरैशी छोटी भूड़ निवासी अमर कुमार वाल्मीकि को संगठन का क्षेत्रीय अध्यक्ष, पश्चिम उत्तर प्रदेश मनोनीत किया है। स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में संगठन पदाधिकारियों ने नवमनोनीत पदाधिकारी का स्वागत किया। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नवमनोनीत पदाधिकारी से संगठन की नीतियों पर चलने, दलित, शोषित और वंचित समाज के हक-अधिकार की आवाज बुलंद करने व संगठन को मजबूती प्रदान करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...