बरेली, जनवरी 10 -- अमर ज्योति चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर एवं पदाधिकारियों ने पड़ोसियों को भी नहीं छोड़ा। निदेशक के पड़ोस में रहने वाली महिला ने कोर्ट के आदेश पर थाना बारादरी में पांच आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। कटरा चांद खां में रहने वाली शीला का कहना है कि मोहल्ले में ही रहने वाले नीता, उसका पति पप्पू मौर्य, बेटा अमन मौर्य, बेटी कंचन मौर्य और सूर्यकान्त मौर्य अमर ज्योति कारपोरेशन लिमिटेड, रोहिलखंड इन्दू लिमिटेड नाम से चिटफंड कंपनी संचालित कर रहे थे। सूर्यकान्त मौर्य ने खुद को कंपनी का डायरेक्टर और अन्य आरोपियों ने सहमालिक बताकर फिक्स डिपॉजिट (एफडीआर) पर 15-20 प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज का झांसा देकर दो-चार साल में रकम दोगुनी करने का झांसा दिया। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें विश्वास में लेकर एक लाख रुपये की एफडी और विभिन्न रकम की मासिक एफड...