देहरादून, जनवरी 29 -- मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के साथ हुए कथित अमर्यादित व्यवहार के विरोध में भारतीय गौक्रान्ति मंच व गौसेवी संगठनों ने गुरुवार को जिलाधिकारीके माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। संगठनों ने निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग करते हुए दोषियों को दंडित करने की अपील की। ज्ञापन सौंपने में भारतीय गौक्रान्ति मंच अध्यक्ष आचार्य सीताशरण महाराज, महासचिव विकास पाटनी, आनन्द सिंह रावत, यशवन्त सिंह रावत, अनुसूया प्रसाद उनियाल, कमल किशोर भट्ट समेत कई गौसेवी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...