अमरोहा, अक्टूबर 21 -- दीपावली का त्योहार शहर व ग्रामीण इलाके में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने घरों को बिजली वाली झालरों, दीपों और मोमबत्तियों से सजाया और पूरे घर-आंगन को रोशनी से सराबोर कर दिया। लक्ष्मी-गणेश जी का पूजन कर बच्चों ने बड़ों का आशीर्वाद लिया और इसके बाद युवाओं व बच्चों ने जमकर आतिशबाजी भी की। दीपावली पर घरों से लेकर गली-गलियारे और मंदिर तक सब कुछ रोशनी से जगमग दिखा। लोगों ने इस बार बड़ी संख्या में घी-तेल के दीपक जलाए और साथ ही मोमबत्ती व झालरों से भी रोशनी की। शुभ मुहूर्त में लोगों ने मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर भगवान का पूजन किया। खील-बताशे, खिलौने और मिष्ठान के साथ घर में बने पकवानों से भोग लगाया। आरती व पूजन के बाद बच्चों ने घरों को दीपक व मोमबत्ती लगाकर सजाया। घर-आंगन के हर कोने को दीयो से रोशन किया। इस...