अमरोहा, नवम्बर 13 -- अमरोहा, संवाददाता। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव अदलपुर ताज के जंगल में मंगलवार शाम गन्ने के खेत में एक व्यक्ति का कंकाल पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। शुरुआत में पहचान में नाकाम पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। बाद में मृतक की शिनाख्त मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के दुर्गेश नगर निवासी धर्मवीर सिंह के रूप में हुई। पोस्टमार्टम के बाद परिजन कंकाल घर ले गए व अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों ने रंजिश से इनकार कर हत्या की आशंका जताई है। अमरोहा पुलिस के मुताबिक 30 अक्तूबर को मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र के दुर्गेश नगर निवासी धर्मवीर सिंह संदिग्ध हालत में घर से लापता हो गए थे। उनके परिवार में पत्नी कमलेश देवी के अलावा छह बेटी व इकलौता बेटा कुलदीप है। कुलदीप पढ़ाई कर रहा है। एक नवंबर को परिजनों ने कटघर...